Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मेडिकल कॉलेज जगदलपुर की अव्यवस्था पर कमिश्नर बस्तर को शिकायत की गई

जगदलपुर :- जन अधिकार मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह एवं प्रदेश महा सचिव विपिन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से मिडिया को यह अव...

जगदलपुर :- जन अधिकार मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह एवं प्रदेश महा सचिव विपिन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से मिडिया को यह अवगत करवाया गया कि, जन अधिकार मोर्चा आज दिनांक 06.12.2024 को स्व0 बलीराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल काॅलेज ,डिमरापाल में व्याप्त बिन्दुवार समस्याओं का अविलंब निराकरण करने हेतु श्रीमान कमिश्नर, बस्तर संभाग जगदलपुर से मिलने पहुँचा। 



जहां पर कमिश्नर, बस्तर संभाग की अनुपस्थिति में डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर जी से भेंट कर बिन्दुवार पांच समस्याओं से अवगत कराया जिसमें (1) यह कि, सिटी स्कैन मशीन की सेवाऐं एक लम्बे समय से न दी जाकर मरीजों को रिफर किया जा रहा है। फलस्वरूप मरीजों को नाना प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। (2) यह कि, अल्ट्रा साउण्ड मशीन की सेवाऐं भी मरीजों को समय से प्राप्त नहीं हो पा रही है। (3) यह कि, लगभग वार्डों में सीपेज की स्थिति बनी हुई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इससे मरीजों पर इसका क्या प्रतिकुल असर पड़ रहा है, जिसका उदाहरण हाल ही में दन्तेवाड़ा जिला चिकित्सालय में नेत्र शिविर के दौरान हुए इन्फेंशन इसका गवाह है। (4) यह कि, यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि, आपके कार्यालय से लेकर वार्डों एवं काॅरिडोर तक शौचालय चोक की स्थिति में है और सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि भारत में स्वच्छता अभियान पर अतिविशेष ध्यान दिया जा रहा है, फिर आपके मेडिकल काॅलेज के इस अस्पताल में ऐसी स्थिति कहां तक उचित एवं न्याय संगत है। (5) यह कि,स्वीकृत विभिन्न पदों के विरूद्ध भर्ती न किया जाना, जबकि यह आपके अधिकार क्षेत्र में आता है। यह कहां तक उचित एवं न्याय संगत है। 


उक्त समस्यओं एवं मांगों से अवगत होते हुए डिप्टी कमिश्नर, बस्तर संभाग श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर द्वारा मोर्चा को आश्वस्त करते हुए कहा कि - समस्त बिन्दुवार जायज समस्याओं के निराकरण हेतु श्रीमान् कमिश्नर, महोदय को अवगत कराते हुए मेडिकल काॅलेज, डिमरापाल के नवपदस्थ डीन श्री प्रदीप बेक जी को इस कार्यालय में बुलवाकर जनहित में त्वरित कार्यवाही करने हेतु मांग एवं समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहां समस्याओं को लेकर जन आक्रोश तेजी से फैल रहा है किन्तु यह बहुत मायने नहीं रखता, आवशयकता इस बात की है कि, मरीजों को समय से स्वास्थ्य लाभ मिले। 

ज्ञापन सौंपते समय मिलने वालों में रवि तिवारी-प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती किरण देवांगन- प्रदेश सचिव, दशमू राम सेठिया-प्रदेश संयुक्त सचिव, शिवा स्वर्णकार-संभागीय अध्यक्ष- जयन्त साहू- संभागीय उपाध्यक्ष,  विनय मण्डल-संभागीय उपाध्यक्ष, श्रीमती सुनीता सोरी-संभागीय उपाध्यक्ष  जिला उपाध्यक्ष रमेश गोयल आदि उपस्थित रहे।


No comments