◆आदित्य वैष्णव बने बस्तर इकाई के नगरमंत्री। जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) : – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर जिला के बस्तर नगर बैठक आयोजित...
◆आदित्य वैष्णव बने बस्तर इकाई के नगरमंत्री।
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर जिला के बस्तर नगर बैठक आयोजित किया गया। तत्पश्चात बस्तर नगर इकाई का नवीन कार्यकारिणी का घोषणा हुआ।
एबीवीपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सहमंत्री/बस्तर जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि बैठक में विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास, सैद्धांतिक, कार्यपद्धति व सक्षम इकाई जैसे विषयों पर चर्चा की गई। परिषद के आयाम कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र का अधिकार है कि वह अपने व्यक्तित्व का विकास कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकार के सभी शैक्षणिक संसाधनों का उपभोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में नेताओं को नहीं महापुरुषों को आदर्श माना जाता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिसरों में विभिन्न मुद्दों पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर अपनी समस्याओं को उचित मंच अथवा स्थान तक पहुंचाते हैं। सत्र 2024–25 हेतु श्री आदित्य कुमार वैष्णव को नगर मंत्री बनाया गया। सुश्री दिव्या देवांगन, श्री आगेस,श्री पन्नू राम कश्यप,श्री विवेक यादव को नगर सहमंत्री के लिए मनोनीत किया गया। निर्चाचन अधिकारी द्वारा कार्यकारिणी को विस्तार करते हुए सुश्री स्नेहा महाविद्यालय प्रमुख,श्री दुर्गेश कुमार महाविद्यालय सहप्रमुख,श्री केशव कुमार विद्यालय प्रमुख श्री ओमप्रकाश विद्यालय प्रमुख,श्री अरस्तु कश्यप विद्यालय सह प्रमुख, श्री केमेंद्र एसएफएस प्रमुख,सुश्री रुद्राक्षी एसएफएस सह प्रमुख,श्री गजेंद्र बघेल एसएफएस सह प्रमुख,श्री कैलाश नेताम एसएफडी प्रमुख,श्री आदित्य बघेल एसएफडी सह प्रमुख,श्री चंदन कश्यप एसएफडी सह प्रमुख,सुश्री रंभा कश्यप राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख,सुश्री जयंती राष्ट्रीय कला मंच का सह प्रमुख,सुश्री गायत्री नाग राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख,श्री हेमेंद्र खेलो भारत प्रमुख,सुश्री हेमवती मांझी खेलो भारत सह प्रमुख,श्री नितेश मंडावी छात्रावास प्रमुख,श्री किरेंद्र सोरी की छात्रावास सह प्रमुख,कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रितिक, तरुण, शालिनी बघेल, बिंदिया की, महिमा बंजारे, तरुण ठाकुर को इस सत्र के लिए निर्वाचित किया गया।
No comments