जगदलपुर : विहिप बजरंग दल नगरनार प्रखंड ग्राम समिति मोरठपाल के तत्वाधान में स्व. मोहनलाल नाग, पूर्व प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल, की स्मृति में आ...
जगदलपुर : विहिप बजरंग दल नगरनार प्रखंड ग्राम समिति मोरठपाल के तत्वाधान में स्व. मोहनलाल नाग, पूर्व प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल, की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 नवंबर 2024 से किया गया, जिसमें 16 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फाइनल मुकाबला कस्तूरी और मारकेल की टीमों के बीच हुआ, जिसमें कस्तूरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें 31,000 रुपये और एक ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि मारकेल को 15,000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि विहिप जिला अध्यक्ष श्री हरि साहू ने अपने संबोधन में स्व. मोहनलाल नाग को श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व के विकास और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के संचार का भी साधन है।" श्री साहू ने युवाओं को निरंतर प्रयासरत रहने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में नगरनार प्रखंड में सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, और जल्द ही कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं भी शुरू की जाएंगी।
• प्रतियोगिता के आयोजक और अतिथि :
इस आयोजन में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से:
हरि साहू (विहिप जिला अध्यक्ष)
प्रेम चालकी (जिला उपाध्यक्ष)
कैलाश ठाकुर (प्रखंड अध्यक्ष)
महादेव बघेल (सरपंच, गारावंड खुर्द)
रविंद्र पटनायक (संभागीय क्रीड़ा अधिकारी)
दिलीप दास (डीएफए बस्तर सचिव)
मोती पोयाम, मनीष चालकी युवा मोर्चा, सिबो कश्यप प्रखंड सहमंत्री, जयराम कश्यप, राजेंद बघेल सरपंच कस्तूरी, सम्पत नाग, सुकरू बघेल, देवो कश्यप, समदू नाग, पिंटू कश्यप, सुखचंद बेलसरिया, हेम फायर बबलू नाग, राजेश नाग, कॉमेंटेटर सुखलाल बघेल साथ ही ग्राम समिति के कई पदाधिकारी, समाजसेवी और युवा मोर्चा के सदस्य भी उपस्थित रहे।
No comments