बीजापुर : भोपालपट्टनम स्थित बालक आश्रम शाला में शुक्रवार की शाम अचानक 23 बच्चे बीमार पड़ गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस सम...
बीजापुर : भोपालपट्टनम स्थित बालक आश्रम शाला में शुक्रवार की शाम अचानक 23 बच्चे बीमार पड़ गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब बच्चे नियमित प्रार्थना में व्यस्त थे। अचानक पांच-छह बच्चों को चक्कर आकर गिरते देखा गया, और कुछ ही मिनटों में अन्य बच्चे भी इसी स्थिति में आ गए।
आश्रम के अधीक्षक ने देर रात स्थिति बिगड़ते देख सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की स्थिति हिस्टेरिया और भय के कारण बिगड़ सकती है। उन्होंने किसी गंभीर समस्या से इनकार किया और प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को स्वस्थ घोषित कर दिया।
• भूत-प्रेत की आशंका पर झाड़-फूंक :
अस्पताल में इलाज के बाद भी कुछ लोग घटना को भूत-प्रेत से जोड़ रहे हैं। आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों के इलाज के साथ झाड़-फूंक भी करवाया। उनका कहना है कि कुछ बच्चों ने आश्रम में किसी अदृश्य शक्ति के होने की बात कही थी।
No comments