दंतेवाड़ा (कृष्ण मंडल) : जिले के ग्राम पंचायत भांसी में स्थित पोटाकेबिन के छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में कौतूहल क...
- Advertisement -
दंतेवाड़ा (कृष्ण मंडल) : जिले के ग्राम पंचायत भांसी में स्थित पोटाकेबिन के छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में कौतूहल का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भांसी पोटाकेबिन में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाया। छात्र का नाम घासीराम बरसा बताया जा रह आहे जो आठवीं कक्षा में पढ़ता था।
पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है, बता दें मामला भांसी थाना क्षेत्र का हैं भांसी पुलिस अभी जांच में जुटी है।
No comments