नए साल की शुरुआत के साथ रेलवे यात्रियों को एक बड़ी राहत देने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी नई समय-सारणी जारी करते हुए 146 ट्रेन...
- Advertisement -
नए साल की शुरुआत के साथ रेलवे यात्रियों को एक बड़ी राहत देने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी नई समय-सारणी जारी करते हुए 146 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। यह बदलाव 1 जनवरी से लागू होगा। इस नए शेड्यूल में ट्रेनों की गति में सुधार होगा, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी।
• क्या है बदलाव?
रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन समय में 10 से 55 मिनट तक और पैसेंजर ट्रेनों के समय में 5 से 20 मिनट तक की बचत की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 131 स्टेशनों पर ट्रेनों की टाइमिंग बदली गई है, जबकि अन्य स्टेशनों पर समय-सारणी पूर्ववत रहेगी।
• प्रमुख बदलावों की सूची :
पातालकोट एक्सप्रेस (14624/14623): 1 मार्च से यह ट्रेन सुपरफास्ट बनकर दौड़ेगी।
फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर (20424/20423): यह ट्रेन भी सुपरफास्ट श्रेणी में शामिल की गई है।
• यात्रियों के लिए लाभ :
टाइमिंग में किए गए बदलाव से यात्रियों का समय बचेगा। इसके अलावा ट्रेन संचालन में भी कुशलता बढ़ेगी। रेलवे का कहना है कि यह बदलाव बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से किया गया है।
ध्यान दें: यदि आप जनवरी से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अपनी ट्रेन की नई समय-सारणी अवश्य जांच लें।
published by gourav jha
No comments