बीजापुर : जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में रेड्डी गांव में नक्सलियों ने अपनी हिंस...
- Advertisement -
बीजापुर : जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में रेड्डी गांव में नक्सलियों ने अपनी हिंसक मानसिकता का एक और उदाहरण पेश किया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रेड्डी बाजार से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) के कार्यकर्ता मुकेश हेमला का हथियारबंद नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। मुकेश उस समय बाजार में जरूरी सामान खरीदने आए थे, जब नक्सली उन्हें घेरकर जंगल की ओर ले गए।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने अपहरण के बाद मुकेश हेमला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और उनका शव सड़क पर फेंक दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बीते 15 दिनों में नक्सलियों द्वारा किए गए हमलों में यह सातवीं हत्या है। इन घटनाओं ने ग्रामीणों के बीच भय और असुरक्षा की भावना को और बढ़ा दिया है।
No comments