जगदलपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में कल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ विभिन्न...
जगदलपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में कल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ स्थानीय निवासियों को प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में कुष्ठ, क्षय रोग, मलेरिया, शुगर, ब्लड ग्रुप, बीपी और हीमोग्लोबिन जैसी जांच की गई। इसके साथ ही मोतियाबिंद की जांच भी की गई। शिविर में कुल 173 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान रक्तदान अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। खास बात यह रही कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. ऋतेष सिंह ने भी रक्तदान कर इस अभियान में सहभागिता निभाई।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ. ऋतेष सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण निगम, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, और लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। शिविर का समापन शाम 5 बजे हुआ।
बीएमओ ने भी शिविर में रक्तदान किया |
स्थानीय लोगों ने इस तरह के शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की अपील की ताकि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकें।
No comments