जगदलपुर : सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार, 30 दिसंबर को बस्तर बंद का आह्वान किया। यह बंद सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक ...
जगदलपुर: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार, 30 दिसंबर को बस्तर बंद का आह्वान किया। यह बंद सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, जिसके दौरान लालबाग स्थित महाराणा प्रताप चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।
आवश्यक सेवाएं रहेंगी बहाल:
समाज के संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ ने बताया कि बंद के दौरान एंबुलेंस, मेडिकल सेवाएं, पेट्रोल पंप, और स्कूल बसों को इससे अलग रखा गया है। इससे आम नागरिकों और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
व्यापारियों का समर्थन:
बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बंद को दोपहर 12 बजे तक अपना समर्थन दिया है। सुबह से ही जगदलपुर के बाजारों, दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बंद का असर देखा गया।
मुख्य मांगें और उद्देश्य:
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने यह बंद अपनी सामाजिक और आर्थिक मांगों को लेकर बुलाया है। उनके अनुसार, पिछड़े वर्गों को उचित अधिकार और संसाधन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
प्रशासन का सतर्क प्रबंधन:
बंद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।
जनता से अपील:
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तरवासियों से अपील की है कि वे इस बंद को समर्थन दें और अपनी एकजुटता दिखाएं। बंद के बाद, समाज ने उम्मीद जताई है कि उनकी मांगे सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचेंगी।
विशेष सूचना: आवश्यक कार्यों के लिए घर से निकलने वाले नागरिकों को बंद के दौरान मुख्य मार्गों पर जाम से बचने की सलाह दी गई है।
PUBLISH BY GOURAV JHA
No comments