Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बच्चों ने मनाया सुशासन दिवस, अलनार में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में सुशासन पखवाड़...

जगदलपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में सुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलनार गांव स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्रों ने सुशासन दिवस पर विशेष आयोजन किए।

विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता, सुशासन पर पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टकार्ड लेखन, मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।


प्रधानाचार्य अजय कोर्राम ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को न केवल रचनात्मकता का मंच प्रदान करना है, बल्कि शासन की जनहितकारी नीतियों को समझने का अवसर देना भी है। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां छात्रों को सुशासन के महत्व से अवगत कराने और उन्हें जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करने का काम कर रही हैं।

राज्य सरकार ने इस पखवाड़े के दौरान आम जनता तक शासन की उपलब्धियों और योजनाओं को पहुंचाने का व्यापक अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने और जागरूक बनाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के साथ-साथ शासन की नीतियों और योजनाओं को समझने की दिशा में भी रुचि दिखाई। स्थानीय लोगों ने भी इन गतिविधियों की सराहना की और इसे जनहितकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला कदम बताया।




No comments