Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने की 20 लाख की भूमि पूजन

जगदलपुर :  तोकापाल मण्डल के डेंग छापरभानपुरी में चित्रकोट विधायक श्री गोयल जी जी ने दी ग्रामीणों को 20 लाख की सौगात जिसमें परदेशीन माता देव ...

जगदलपुर : तोकापाल मण्डल के डेंग छापरभानपुरी में चित्रकोट विधायक श्री गोयल जी जी ने दी ग्रामीणों को 20 लाख की सौगात जिसमें परदेशीन माता देव गुड़ी भवन निर्माण, सीसी सड़क, और पुलिया समिलित है, डेंग छापरभानपुरी के ग्रामीणों ने विधायक जी से मिलकर गाँव की मुख्य मांग को रखे थे। 
विधायक गोयल ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर ग्रामीणों को सौगात दी है, और आने वाले समय में जो भी बचे हुए कार्य भी पुरा किया जाएगा, इस अवसर पर उपस्थित रहें, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल जी, जिला पंचायत सदस्य श्री रैतू राम बघेल जी, सरपंच श्री मुना कश्यप जी, जीवनाथ मौर्य जी, मण्डल अध्यक्ष श्री सोमारू कश्यप जी, मंगतू कश्यप, बबलू नाग सुभाष कश्यप, लक्ष्मण राणा जी, अन्त राम कश्यप,गणपति सोम, हेमचंद सोम, लल्लू कश्यप, सतीश अग्रवाल, भरत कश्यप, सावेन्द्र मानू कश्यप,सेठीया, सुकालू कश्यप, बुदराम, शन्नू, मोशू पुजारी, बुदरू पुजारी, सुखराम कश्यप, लखू कश्यप, मेघनाथ कश्यप रमेश तुलसी,लच्छू, वकिल, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें.

No comments