Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट विधायक ने करोड़ों की सौगात दी

यह भी पढ़ें -

◆चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने करेकोट इंद्रावती नदी में 22करोड़ 40लाख व मिचनार में 2करोड़ 29लाख लागत का स्टाप डेम का किया भूमिपूजन। ◆लोहण्ड...

◆चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने करेकोट इंद्रावती नदी में 22करोड़ 40लाख व मिचनार में 2करोड़ 29लाख लागत का स्टाप डेम का किया भूमिपूजन।


◆लोहण्डीगुड़ा विकास खंड अंतर्गत में 24 करोड़ 69लाख रूपए लागत का स्टाप डेम का किया भूमिपूजन



जगदलपुर :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत करेकोट में 22करोड़ 40लाख व ग्राम पंचायत मिचनार में आज विधायक विनायक गोयल ने 2करोड़ 29लाख लागत का स्टाप डेम निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन। विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन से ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र में लगातार जल स्तर में कमी आ रही है।



 ग्रामवासियों की समस्याओं को सून छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप के आदेश पर स्टाप डेम का स्वीकृति दी। क्षेत्रवासियों के ग्रामीणजनो, किसानों को खेती में सिंचाई का लाभ मिलेगा‌। विनायक गोयल ने लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के घाटी निचे के 8पंचायतों को पानी का सिंचाई समस्या का समाधान होगा। स्टाप डेम निर्माण भूमिपूजन से ग्रामीण ने खुशियां जाहिर की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर,रैतु बघेल,बसंत कश्यप, लक्ष्मी निवास पांडे,चंद्रभान कश्यप,मंगतू कश्यप,तुलूराम कश्यप,भरत कश्यप,बलीराम बघेल,डोमू कश्यप,नारायण ठाकुर,धनीराम सेठिया, चंद्रशेखर ठाकुर, तरूण पानीग्राही, दुर्जन कश्यप,लच्छीन यादव,जगदानंद गजभिए,लखन ठाकुर,पदम पांडे,मथूरा यादव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।



No comments