जगदलपुर: बस्तर जिले में चर्चित महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सनी लियोनी के नाम से योजना का लाभ उठाने क...
जगदलपुर: बस्तर जिले में चर्चित महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सनी लियोनी के नाम से योजना का लाभ उठाने के आरोप में पुलिस ने एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने प्रशासन और जनता के बीच हड़कंप मचा दिया है।
बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सेठिया, जो बस्तर नगर पंचायत में साइबर कैफे चलाता है, ने इस घोटाले को अंजाम दिया। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि योजना के तहत दस्तावेज तैयार करने और पोर्टल पर फर्जी रजिस्ट्रेशन करने के लिए साइबर कैफे के कंप्यूटर का इस्तेमाल किया गया था।
• कैसे हुआ फर्जीवाड़ा ?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उन्हें महतारी वंदन योजना के पोर्टल पर अपलोड किया। रजिस्ट्रेशन के बाद योजना के तहत पैसे दूसरे आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी के बैंक खाते में भेजे गए। पुलिस ने पहले वीरेंद्र को गिरफ्तार किया था और अब साइबर कैफे संचालक नरेंद्र की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे भी हिरासत में लिया गया है।
इस फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खातों की जांच की जा रही है।
सनी लियोनी जैसे चर्चित नाम का उपयोग इस घोटाले में होने से मामला सुर्खियों में आ गया है। योजना में गड़बड़ी को लेकर प्रदेशभर में चर्चा हो रही है। बस्तर पुलिस ने कहा है कि वे मामले की तह तक जाने के लिए और भी सख्त जांच करेंगे।
• योजना की साख पर सवाल :
महतारी वंदन योजना, जो महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए शुरू की गई थी, इस घटना के बाद सवालों के घेरे में आ गई है। प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सुधार किए जाएंगे।
No comments