बस्तर पिकअप परिवहन कल्याण संघ (BPPS) द्वारा संभागीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिकअप वाहन मालिकों की समस्याओं और...
बस्तर पिकअप परिवहन कल्याण संघ (BPPS) द्वारा संभागीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिकअप वाहन मालिकों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग में जगह-जगह टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अवैध वसूली के खिलाफ सख्त रुख
नीलांबर सेठिया ने बैठक में कहा कि बस्तर संभाग के विभागीय अधिकारियों द्वारा टैक्स के नाम पर हो रही अवैध वसूली को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिकअप वाहन मालिकों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और दूसरे राज्यों से कम रेट पर काम करने से यहां के वाहन मालिकों की स्थिति और खराब हो रही है।
समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा
धरम सिंह सेठिया ने बताया कि बस्तर पिकअप परिवहन कल्याण संघ जल्द ही बस्तर कमिश्नर और जिला कलेक्टर को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में अवैध वसूली रोकने और वाहन मालिकों को सही मूल्य दिलाने की मांग की जाएगी।
बैठक में सैकड़ों सदस्य उपस्थित
बैठक में धरम सिंह सेठिया, नीलांबर सेठिया, हिमांशु कश्यप, राजेश पटेल, रामप्रसाद पटेल, रमेश नायक, लखन राजठाकुर, जगत, सुनील साईनाथ, तुलसीराम, और अन्य सैकड़ों पिकअप वाहन मालिक उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
संघ ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे। बैठक का उद्देश्य पिकअप वाहन मालिकों के हितों की रक्षा करना और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करना था।
No comments