Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट पहुंचे झारखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त ने EVM और मतपेटी प्रक्रिया की समीक्षा की, प्रजेंटेशन की सराहना की

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : झारखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. डी.के. तिवारी (सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी) ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के तहत बस्तर ...

जगदलपुर: झारखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. डी.के. तिवारी (सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी) ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के तहत बस्तर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चित्रकोट रेस्ट हाउस में आयोजित एक विशेष सत्र में नगर निकाय (नगरपालिका) और पंचायत चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतपेटियों के उपयोग की प्रक्रियाओं की समीक्षा की।
सत्र के दौरान जिला बस्तर के मास्टर ट्रेनर्स हरबंधु पाणिग्राही और महेंद्र मंडावी ने ईवीएम और मतपेटियों की उपयोग प्रक्रिया, उन्हें सील बंद करने की तकनीक, और मतगणना के दौरान उनकी सुरक्षा के संबंध में विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। आयुक्त महोदय ने इस प्रजेंटेशन की प्रशंसा की और इसे चुनाव प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति :
इस प्रजेंटेशन के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें अनुविभागीय अधिकारी (लोहंडीगुड़ा) श्री शंकर लाल सिन्हा, तहसीलदार श्री कैलाश पोयाम और आलोक वर्मा, सीडीपीओ आशाराम पोर्ते, और वन विभाग के अधिकारी शामिल थे। इन अधिकारियों ने भी चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम और मतपेटियों के उपयोग की तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की और अपनी सहमति व्यक्त की।
डॉ. तिवारी ने मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रस्तुत जानकारी की सराहना करते हुए इसे सभी स्तरों पर प्रशिक्षकों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से आयोजित हो और मतदाताओं के विश्वास को बनाए रखने के लिए सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा प्राथमिकता दी जाए।

No comments