Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुकमा में ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व आबकारी मंत्री सहित कई प्रमुख नेताओं के ठिकानों पर छापा

यह भी पढ़ें -

सुकमा : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह सुकमा में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में पूर्व आबका...

सुकमा: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह सुकमा में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृह निवास नेगीरास, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और ठेकेदार आरएसएसबी के ठिकानों पर छापा मारा गया।ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। 
यह छापेमारी ऐसे समय में की गई है जब राज्य में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है।छापेमारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने घरों और कार्यालयों में दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच की है। 

सूत्रों के अनुसार, कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया गया है।इस छापेमारी के बाद सुकमा और आसपास के क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है, जबकि सरकार ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है।
(यह खबर आगे की जानकारी प्राप्त होने पर अपडेट की जाएगी।)

No comments