Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं ने किया स्मरण

जगदलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन...

जगदलपुर:पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बाजपेयी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर उनकी स्मृति को नमन किया गया।


वन मंत्री केदार कश्यप ने अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने राजनीति में जो मानदंड स्थापित किए, वे सभी के लिए अनुकरणीय हैं। केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना में अटल जी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं उमाकांत सिंह, शीलचंद जैन, उप्पल नायडू, दंतेश्वर राव नायडू और धर्मपाल महावर को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।


विशिष्ट अतिथियों का संबोधन

बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अटल जी के योगदान को स्मरण करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की।


कार्यक्रम संचालन और प्रमुख उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन आर्येंद्र आर्य ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नव निर्वाचित पश्चिमी जगदलपुर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा ने किया। इस अवसर पर श्रीनिवास राव मद्दी, विद्याशरण तिवारी, लच्छूराम कश्यप, योगेंद्र पांडेय, महापौर सफीरा साहू, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, संजय पांडेय, रजनीश पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, राजेंद्र बाजपेयी, मनोहर तिवारी, प्रकाश रावल, नरेंद्र पाणिग्रही, दिनेश केजी और बृजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अटल जी के योगदान को याद कर कार्यकर्ताओं ने व्यक्त की श्रद्धा

इस कार्यक्रम ने न केवल अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान को याद करने का अवसर दिया, बल्कि कार्यकर्ताओं को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी।


No comments