Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय को नैक से मिली बी प्लस ग्रेड, प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 24 दिसंबर 2024: शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय ने राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन समिति (नैक) से बी प्लस ग्रेड प्राप्त कर एक बड़ी उपल...

रायपुर, 24 दिसंबर 2024:

शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय ने राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन समिति (नैक) से बी प्लस ग्रेड प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह ग्रेडिंग महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्य, संसाधनों, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और छात्र सेवाओं के क्षेत्र में किए गए सतत् प्रयासों का प्रमाण है।

महाविद्यालय ने पिछले मूल्यांकन (वर्ष 2019) में प्राप्त बी ग्रेड से उन्नति करते हुए बी प्लस ग्रेड अर्जित की है। प्राचार्य डॉ. तपेशचंद्र गुप्ता ने महाविद्यालय परिवार को इस सफलता पर बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


नैक मूल्यांकन प्रक्रिया:

नैक ग्रेडिंग समिति ने दो दिवसीय दौरे के दौरान महाविद्यालय की शैक्षिक प्रक्रियाओं, पाठ्यक्रम कार्यान्वयन, अनुसंधान कार्य, बुनियादी ढांचे, प्रशासनिक प्रबंधन और छात्र सेवाओं का गहन मूल्यांकन किया। समिति ने प्राचार्य, आइक्यूएसी, विभाग प्रमुखों, छात्रों और अभिभावकों से बातचीत कर उनकी राय जानी।

महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और विधि विभाग के पांच छात्रों का न्यायाधीश परीक्षा में चयन समिति को प्रभावित करने वाले मुख्य बिंदु रहे। समिति ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए उनके रजिस्टर और शोध कार्यों का भी मूल्यांकन किया।


प्राचार्य का संदेश:

प्राचार्य डॉ. तपेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि इस उपलब्धि से महाविद्यालय का शैक्षणिक स्तर और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि नैक ग्रेडिंग में सुधार से छात्रों और महाविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

महाविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को मिलकर मनाया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। नैक की इस ग्रेडिंग ने महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया है।


No comments