Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 01 लाख ईनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा (कृष्णा मंडल) : आत्मसमर्पित माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन के बयानार एरिया कमेटी में जनमिलिशिया कमांडर के पद सक्रिय नक्सली ने आत्मसम...

दंतेवाड़ा (कृष्णा मंडल) : आत्मसमर्पित माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन के बयानार एरिया कमेटी में जनमिलिशिया कमांडर के पद सक्रिय नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पित माओवादी वर्ष 2020 से नक्सली संगठन में शामिल होकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना आईईडी लगाकर विस्फोट एवं आगजनी करने जैसी बड़ी घटनाओं में शामिल था। डीव्हीसीएम महेश मांडवी जो ग्राम थुलथुली पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारा गया उसके कहने पर आत्मसमर्पित माओवादी ने ग्राम कुर्सीगबहार में रहकर फटाका फोड़कर माओवादियों को दिया सूचना दिया था।


उक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।


आत्मसमर्पित माओवादी को पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी तथा समाज में पुनर्वासित करने हेतु प्रोत्साहन आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुये व्यवसायिक प्रषिक्षण और आवास की सुविधायें भी प्रदाय की जाएगी।


लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 206 ईनामी सहित कुल 884 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके है।

No comments