◆छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में आदिवासी वर्ग में 13वॉ रेंक और ओव्हरऑल में 397 रैंक प्राप्त हुआ। जगदलपुर :- बस्तर जिले के विकास खंड लोहण्डीगुड़...
◆छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में आदिवासी वर्ग में 13वॉ रेंक और ओव्हरऑल में 397 रैंक प्राप्त हुआ।
जगदलपुर :- बस्तर जिले के विकास खंड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम पंचायत गढ़िया (परियागुड़ा) के निवासी 25 वर्षीय मुन्ना कश्यप का चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में आदिम जाति,अनुसूचित जाति विभाग में सहायक संचालक अफसर के लिए चयनित हुआ। किसान गरीब परिवार से प्रथम बड़े अधिकारी बनने पर गांव में खुशियां, आज गांव पहुंचने पर परिवार एवं गांव वालों ने किया भव्य स्वागत। किसान रामनाथ कश्यप का पुत्र मुन्ना को आदिवासी केटेगरी 13वॉ रेंक और ओव्हरऑल में 397 रैंक प्राप्त हुआ है। प्रथम पढ़ाई गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल परियागुड़ा,मीडिल स्कूल की पढ़ाई तारागांव, हाईस्कूल की पढ़ाई कोठियागुड़ा में करने के बाद,प्रयास स्कूल में चयनित हुए रायपुर में 11वी,12वीं की पढ़ाई की। स्नातक की पढ़ाई NIT कॉलेज रायपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद सेल्फ स्टडी जगदलपुर के लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में सुबह से शाम तक तैयारी कर।
आज छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सहायक संचालक पद में चयनित हुए। परिवार से पिताजी रामनाथ कश्यप, माताजी लखमी कश्यप,बड़े पिताजी सुकचंद कश्यप,चाचा सुकदेव कश्यप,बड़े भाई भरत कश्यप,भाई लालमन कश्यप,चाची लक्षनी कश्यप,अनती कश्यप,मालती कश्यप,चंद्रभान कश्यप,छोट, रमेश,संतोष,लच्छूराम,लच्छीन,मुरिया समाज अध्यक्ष जगदीश मौर्य,तुलूराम कश्यप,चमन मौर्य,सहित गांव के सैकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments