Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

नए साल की शुरुआत में नेतानार बना पर्यटकों का पसंदीदा स्थल

जगदलपुर : नए साल के स्वागत के साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र का नेतानार पर्यटन स्थल पर्यटकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्र...

जगदलपुर : नए साल के स्वागत के साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र का नेतानार पर्यटन स्थल पर्यटकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्राकृतिक सौंदर्य, जनजातीय संस्कृति, और रोमांचकारी गतिविधियों के साथ नेतानार, सर्दी के इस मौसम में खासतौर पर जीवंत हो उठा है।


• शहीद वीर गुंडाधुर की जन्मस्थली का गौरव :

नेतानार को धुरवा जनजाति के शहीद वीर गुंडाधुर की जन्मस्थली होने का गौरव प्राप्त है। इस क्षेत्र की हरियाली, शांत वातावरण और लोक संस्कृति पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। ठंडी हवाओं, सुबह की धुंध, और अद्भुत प्राकृतिक नजारों के बीच पर्यटक यहां का आनंद ले रहे हैं।


• उयधीर नाले की बम्बू राफ्टिंग बनी मुख्य आकर्षण :

नेतानार के बीच से गुजरने वाला उयधीर नाला बम्बू राफ्टिंग के लिए जाना जाता है। यह रोमांचक अनुभव पर्यटकों को बेहद पसंद आ रहा है। स्थानीय पर्यटन समिति द्वारा संचालित इस गतिविधि ने 45 ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिया है। फूलसिंह, जो समिति के सदस्य हैं, बताते हैं कि पर्यटकों को बस्तर की पारंपरिक खानपान का अनुभव भी दिया जा रहा है।


• भविष्य में नई सुविधाओं का विकास :

पर्यटन समिति के सदस्य सोनू नाग ने बताया कि वन और पर्यटन विभाग नेतानार में नई सुविधाएं विकसित करने पर काम कर रहा है। शौचालय, बेहतर सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी रोमांचकारी गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी।


• पर्यटकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील :

नेतानार पर्यटन समिति ने पर्यटकों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखें और इस क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करने में मदद करें। समिति का मानना है कि इस प्रकार नेतानार न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय बन सकता है।


• नेतानार: नए साल का बेहतरीन गंतव्य :

अगर आप नए साल में प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो नेतानार आपके लिए आदर्श विकल्प हो सकता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, रोमांचक गतिविधियां और लोक संस्कृति आपका मन मोह लेंगी।


No comments