जगदलपुर : सिंधी समाज के युवाओं और महिलाओं के जबरदस्त जोश और समर्पण का प्रतीक बनी सिंधी प्रीमियर लीग (SPL) का दूसरा सीजन कल 8 दिसंबर रविवार ...
जगदलपुर : सिंधी समाज के युवाओं और महिलाओं के जबरदस्त जोश और समर्पण का प्रतीक बनी सिंधी प्रीमियर लीग (SPL) का दूसरा सीजन कल 8 दिसंबर रविवार से जगदलपुर में शुरू हो रहा है। यह आयोजन सिंधी समाज के गौरव और खेल में उनकी अभूतपूर्व भागीदारी को प्रदर्शित करता है।
• भव्य उद्घाटन समारोह :
सिंधी प्रीमियर लीग सीजन 2 की शुरुआत रविवार शाम 6 बजे रंगारंग आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ होगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी होंगे। विशिष्ट अतिथियों में छत्तीसगढ़ भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, महासचिव मुरलीधर शादीजा, प्रहलाद शादीजा, राजेंद्र जी, जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू, और बस्तर महापुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी शामिल होंगे।
• संतों के नाम पर रखी गईं टीमों के नाम :
सिंधी समाज की श्रद्धा और परंपरा को बनाए रखते हुए लीग की टीमों के नाम समाज के संतों के नाम पर रखे गए हैं। इसमें "संत हिरदाराम किंग्स," "साईं लालदास चैलेंजर्स," "साईं कृष्णदास टाइटंस," और "झूलेलाल सेना" जैसी टीमें शामिल हैं।
• क्रिकेट और मनोरंजन का अनूठा संगम :
सिंधी नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम बसंतवानी ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन में हर पहलू को खास बनाया गया है। मैदान को शानदार तरीके से सजाया गया है। मैच के दौरान हिंदी और सिंधी में कमेंट्री की जाएगी, जिससे सभी दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे।
• सिंधी प्रीमियर लीग के पहले दिन दो मुकाबले होंगे :
पत्रकार-11 बनाम पुलिस-11
(पत्रकार टीम की कप्तानी धर्मेंद्र महापात्र और पुलिस टीम की कप्तानी अब्दुल समीर करेंगे।)
संत हिरदाराम किंग्स बनाम साईं लालदास चैलेंजर्स।
9 दिसंबर को भी दो रोमांचक मुकाबले होंगे, जिसमें "साईं लालदास सनराइजर्स" और "झूलेलाल सेना" जैसी टीमें आमने-सामने होंगी।
• आनंद मेला और विशेष व्यवस्थाएं :
मैच के दौरान आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा, जहां खाने-पीने के स्टॉल और मनोरंजन के अन्य साधन मौजूद होंगे। ठंड के मद्देनजर अलावा की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
• लाइव स्कोरिंग और अपडेट्स :
सिंधी प्रीमियर लीग की लाइव स्कोरिंग और अपडेट्स की पूरी जानकारी सिंधी नवयुवक मंडल के मिडिया प्रभारी रोहित हासानी ने दी।
• समाज की एकजुटता का प्रतीक :
सिंधी समाज के इस आयोजन ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया है, बल्कि समाज की एकजुटता और उत्साह को भी प्रदर्शित किया है। इस लीग से युवाओं और महिलाओं को नई प्रेरणा मिल रही है।
No comments