जगदलपुर - : 22 दिसंबर 2024 को तहसील तोकापाल के ग्राम पंचायत तेलीमारेंगा में स्थित नामदान केंद्र पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वार...
जगदलपुर - : 22 दिसंबर 2024 को तहसील तोकापाल के ग्राम पंचायत तेलीमारेंगा में स्थित नामदान केंद्र पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे। सत्संग में पवित्र वेदों और शास्त्रों के प्रमाणों के आधार पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने शास्त्रानुसार भक्ति का मार्ग समाज के समक्ष प्रस्तुत किया।
सत्संग के दौरान यह बताया गया कि कलयुग के दुःखों से मुक्ति पाने के लिए पूर्ण संत की शरण लेना अत्यंत आवश्यक है। संत रामपाल जी महाराज ने समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे ऊंच-नीच, भेदभाव, नशा, दहेज, और अन्य कुरीतियों पर गहरी चोट की और इनसे बचने का संदेश दिया।
संत जी के अनुयायियों ने स्पष्ट किया कि संत रामपाल जी महाराज ही पूर्ण संत हैं, जो शास्त्रों के अनुसार नाम दीक्षा देकर लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान कर रहे हैं। उनके अनुयायी नशामुक्त जीवन, दहेजरहित विवाह, और प्रेम व सद्भावना के साथ जीवन जीकर समाज में आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।
सत्संग में पवित्र ग्रंथों के गूढ़ रहस्यों को उजागर किया गया और लोगों से शास्त्रानुकूल जीवन अपनाने का आह्वान किया गया। श्रद्धालुओं को यह जानकारी दी गई कि संत रामपाल जी महाराज के सत्संग *साधना टीवी* पर प्रतिदिन शाम 7:30 से 8:30 बजे तक प्रसारित होते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं।
इस प्रकार यह सत्संग समाज को जागरूक करने और शांति व सद्भाव का संदेश देने में सफल रहा।
No comments