रायपुर :शहर में ऑनलाइन ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं, जहां ठगों ने सीमेंट और दवाइयों की सप्लाई का झांसा देकर दो व्यापारियों से करीब 16....
रायपुर :शहर में ऑनलाइन ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं, जहां ठगों ने सीमेंट और दवाइयों की सप्लाई का झांसा देकर दो व्यापारियों से करीब 16.71 लाख रुपये ठग लिए। दोनों ही घटनाओं में ठगों ने नामी कंपनियों के एजेंट या प्रतिनिधि बनकर व्यापारियों को निशाना बनाया।
अवंति विहार कॉलोनी के कंस्ट्रक्शन कारोबारी भारतभूषण गुप्ता से एक अज्ञात व्यक्ति ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का एजेंट बनकर संपर्क किया। ठग ने दावा किया कि तीन हजार बोरी सीमेंट का ऑर्डर तैयार है और तुरंत पेमेंट करने पर सीमेंट भेज दिया जाएगा। भरोसे में आकर भारतभूषण ने बताए गए खाते में 8.83 लाख रुपये जमा कर दिए।
लेकिन 21 दिसंबर से अब तक न तो सीमेंट पहुंचा और न ही ठग से संपर्क हो पाया। जब मोबाइल नंबर पर कॉल करने का कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दूसरा मामला: दवा सप्लाई का झांसा:
पुराना बस स्टैंड के दवा कारोबारी कमलजीत सिंह बग्गा को हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड के नाम से फर्जी मेल भेजा गया। इस मेल में दवाइयों का ऑर्डर देने और एडवांस पेमेंट करने की बात कही गई। ठगों ने कंपनी के नाम से मिलती-जुलती आईडी का इस्तेमाल कर कारोबारी को भरोसे में लिया।
कमलजीत ने खाते में 7.88 लाख रुपये जमा कर दिए। लेकिन दवाइयां न आने और कंपनी से संपर्क करने पर पता चला कि यह मेल फर्जी था। पंडरी पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस की अपील और जांच:
पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और बैंक खातों के जरिए ठगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगों ने प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर विश्वास हासिल किया।
पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि कोई भी बड़ा लेन-देन करने से पहले संबंधित व्यक्ति और कंपनी की प्रमाणिकता की जांच करें। ऑनलाइन ठगी के मामलों में सतर्क रहना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देना आवश्यक है।
बढ़ती ठगी की घटनाएं चिंता का विषय:
रायपुर में बढ़ती ऑनलाइन ठगी की घटनाओं ने व्यापारियों को सतर्क रहने की जरूरत को और बढ़ा दिया है। दोनों मामलों ने यह दिखाया है कि ठग किस तरह से बड़े व्यापारियों को भी आसानी से अपना शिकार बना सकते हैं।
PUBLISH BY GOURAV JHA
No comments