रायपुर। साइंस कॉलेज की नई चौपाटी शिफ्टिंग की जगह में चोरी की घटना हुई है। चौपाटी बनाने में इस्तेमाल हो रहे टाइल्स और सीमेंट को लेकर चोर भा...
- Advertisement -
रायपुर। साइंस कॉलेज की नई चौपाटी शिफ्टिंग की जगह में चोरी की घटना हुई है। चौपाटी बनाने में इस्तेमाल हो रहे टाइल्स और सीमेंट को लेकर चोर भाग गए। इस मामले में ठेकेदार ने आमानाका पुलिस से शिकायत की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। मोहम्मद फराज हमान ने बताया कि, बैरन बाजार रायपुर में रहता है। सरकारी ठेकेदारी का काम करता है। उसने रायपुर स्मार्ट सिटी से महोबाबाजार ओवरब्रिज के नीचे वेंडिंग जोन बनाने के लिए ठेका लिया हुआ है। उसने निर्माण में इस्तेमाल होने वाले टाइल्स, सीमेंट, प्लंबिंग के सामान को वहां के स्टोर रूम में रखा हुआ था।
सोमवार की रात स्टोर रूम का ताला तोड़कर किसी ने चोरी कर लिया। सामान की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। इस मामले में फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
No comments