रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव के चौथे दिन तीन आकर्षक प्रतियोगिता आयोजित हुई इसमें थाली सजाओ प्रतियोगिता रं...
रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव के चौथे दिन तीन आकर्षक प्रतियोगिता आयोजित हुई इसमें थाली सजाओ प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता और सलाद प्रतियोगिता शामिल थी. इन प्रतियोगिताओं में बेहद आकर्षक प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा धरनी साहू ने रंगोली में कोलकाता मेडिकल डॉक्टर रेप मर्डर केस और द्रोपदी चीर हरण का चित्र प्रस्तुत कर रोमांचित कर दिया तो वही योगेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का परिचय देते हुए बस्तर की हरियाली का नजारा पेश किया. वही कविता साहू ने आत्मनिर्भर भारत की नजाकत पेश की जबकि रश्मि ने मेरी क्रिसमस की आकृति बनाकर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के संस्कृति की भी झलक छात्र-छात्राओं की रंगोली में युवा भारत और विकसित भारत की तर्ज पर दिखाई पड़ा जिसमें निर्णायक डॉ अनुपम जैन प्रोफेसर सो मागोस्वामी डॉ किरण अग्रवाल डॉक्टर अर्चना डॉ श्वेता शर्मा डॉ ऋचा शर्मा डॉ श्रुति तिवारी डॉक्टर मेघा डॉक्टर चरणजीत बजाज एवं कीड़ा अधिकारी विजय शर्मा की विशेष अनुभवी आंखों ने छात्र-छात्राओं की कलाकृति का अवलोकन कर पुरस्कार घोषित किया इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने सभी प्रतियोगिताओं के बीच प्रतिभागियों से मिले उनको शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया.आज के विजेता प्रतिभागियों में थाली सजाओ प्रतियोगिता में रिया मटलानी एवं रिचा मिश्रा प्रथम स्थान पर रही दूसरा स्थान वैशाली परवी साहू और तीसरे स्थान पर संजना रही जबकि सलाद बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अकलिना रजा दूसरे स्थान पर अन्वेशा भगवान तीसरे स्थान पर नेहा पांडे के साथ सांत्वना पुरस्कार के लिए अंजुम खातून एवं धरनी साहू को चुना गया फ्लोरा डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अन्वेष बाघमार दूसरे स्थान पर सृष्टि शुक्ला धरनी साहू एवं सांत्वना पुरस्कार रिया मतलाना को दिया गया ।
No comments