• 110 ग्रामीणों किया इलाज निःशुल्क दवाईयों का किया गया वितरण मौसमी बीमारियों से बचाव की दी जानकारियां : सुकमा : जिले के अति नक्सल प्रभावित...
• 110 ग्रामीणों किया इलाज निःशुल्क दवाईयों का किया गया वितरण मौसमी बीमारियों से बचाव की दी जानकारियां :
सुकमा : जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके में सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन एलमागुंडा में तैनात ब्रेवो एवं चार्ली कंपनी के द्वारा शुक्रवार को एलमागुंडा साप्ताहिक बाजार में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ नितीश 110 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों को मौसम में हो रही बदलाव के कारण हो रही बीमारी से बचाव के भी जानकारियां दी गई।
सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन की इलाके में तैनात होने के बाद से ग्राम मुरर्कराज कोण्डा व ग्राम दुलेड व एलमागुंड़ा में लगातार ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास रत है। सुरक्षा बल का कैंप स्थापित होने के साथ ही इलाके में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, स्कूल व आंगनबाड़ी सहित बुनियादी सुविधाओं का गांव तक पहुंचाया जा रहा। नक्सलवाद के कारण जहां इस इलाकों का विकास कार्य रुका गया था, अब तेजी के साथ गांव में बुनियादी किए जाएंगे। यहां के ग्रामीण एवं क्षेत्र की जनता की सहयोग से इलाके में सुरक्षा और शांति स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण, चिकित्सा अधिकारी डॉ नितीश, सहायक कमांडेंट राजीव, सहायक कमांडेंट ज्ञानेश, एनसी महंत सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
• इलाके में सुरक्षा एवं शांति स्थापित करना हमारी पहली प्राथमिकता : कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा
सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा ने बताया कि सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के द्वारा ग्राम मुरर्कराज कोण्डा, ग्राम दुलेड व ग्राम एलमगुंडा सहित अंदरूनी इलाकों में कैंप स्थापित करने के साथ ही लगातार ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर विश्वास और विकास के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाते रहता है साथ ही इसके अलावा सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से दैनिक जरूरत के सामान उपलब्ध कराई जाती है, एवं ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों के पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण से इलाके में अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य को गति मिल रहा मिल रही है।
सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण ने बताया कि इन दिनों अचानक मौसम में आई बदलाव से बड़ी संख्या में बुखार सर्दी खांसी से ग्रामीण पीड़ित है, जिसे देखते हुए एलमागुंडा साप्ताहिक बाजार में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्राम के 110 से अधिक ग्रामीणों का मुफ्त उपचार कर सभी को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के द्वारा समय समय पर सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत आसपास के ग्रामीणों की मदद करते रहते है, और कैंप में भी ग्रामीण पहुंचकर नि:शुल्क उपचार करवाते है, आपसी तालमेल को और बेहतर करने हमेशा हमारी बटालियन इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है।
No comments