Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दो दिनों के लिए 10 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किया लिस्ट

यह भी पढ़ें -

रायपुर। रेलवे ने फिर से दो दिन 18 और 22 जनवरी को दस पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद करने के साथ ही चार ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का फैसल...


रायपुर। रेलवे ने फिर से दो दिन 18 और 22 जनवरी को दस पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद करने के साथ ही चार ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से रायपुर से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर तीन घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर गर्डर डी लांचिंग का काम किया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद 

ट्रेन नंबर 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया-पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया पैसेंजर 18 व 22 जनवरी,ट्रेन नंबर 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर 18 व 22 जनवरी और ट्रेन नंबर 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी।




No comments