राजनांदगांव,। विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह जी के अथक प्रयासों से सोमवार को नगर पालिका निगम द्वारा 23 करोड़ 13 लाख ...
राजनांदगांव,। विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह जी के अथक प्रयासों से सोमवार को नगर पालिका निगम द्वारा 23 करोड़ 13 लाख 44 हजार रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। यह ऐतिहासिक पहल राजनांदगांव की प्रगति को नई गति प्रदान करने और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
प्रमुख विकास कार्यों का विवरण: अधोसंरचना मद: 42 मार्गों के डामरीकरण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। यह पहल क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगी।
अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि: 68 विकास कार्यों के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इसमें सीसी रोड, तटबंध, शेड निर्माण, जिम उपकरण की स्थापना और अन्य अधोसंरचना कार्य शामिल हैं।
15वें वित्त आयोग ठोस अपशिष्ट प्रबंधन: 16 SLRM सेंटर के तहत कंपोस्ट पीट शेड, बाउंड्री वॉल, पी.सी.सी. रोड निर्माण और नाली निर्माण जैसे कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
स्वच्छ भारत मिशन 2.0: 73 शौचालयों के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निर्धारित की गई है।
राजनांदगांव के नागरिकों ने विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. रमन सिंह जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के लोकार्पण से आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही, यह सभी कार्य राजनांदगांव को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नागरिकों ने डॉ. रमन सिंह जी की दूरदृष्टि और प्रयासों की सराहना करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
इसके साथ ही गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह ने खालसा पंथ के संस्थापक और सिख धर्म के 10वें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को राजनांदगांव स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुजी को स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गुरुजी के विचारों और त्याग को नमन करते हुए समाज में एकता, समानता और सेवा की भावना को बढ़ावा देने की बात कही।
साथ ही, डॉ. रमन सिंह ने आज बालाजी ब्लड सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने ब्लड सेंटर की स्थापना को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि यह सेंटर आपातकालीन स्थितियों में रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने ब्लड सेंटर की टीम को बधाई देते हुए समाज के हर वर्ग को इसमें सहयोग देने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम के दौरान विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि राजनांदगांव को सुशासन का आदर्श उदाहरण बनाया जाए। हमें विश्वास है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा और यह क्षेत्र विकास के नए आयामों को छूएगा।" उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे जी, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण, और बड़ी संख्या में राजनांदगांव के नागरिक उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक उत्साहपूर्ण और प्रभावशाली बना दिया।
No comments