Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत: बलौदाबाजार जिले में भीषण दुर्घटना

यह भी पढ़ें -

बलौदाबाजार : जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। हादसा गातापार मेले से घर लौटते समय हुआ। तेज रफ्तार अज...

बलौदाबाजार : जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। हादसा गातापार मेले से घर लौटते समय हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे।

मृतकों की पहचान :

मनोज पटेल (23)

पूरन पटेल (21)

सुमन पटेल (24)


तीनों युवक बलौदाबाजार सिटी कोतवाली क्षेत्र के तारासिंह गांव के निवासी थे।


घटना का विवरण :

यह हादसा रात 8 बजे हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सुहेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक शव सड़क किनारे फेंसिंग के दूसरी तरफ जा गिरा, जबकि दो अन्य युवक सड़क किनारे खून से लथपथ मिले।


ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर हादसे सामान्य हो गए हैं। उन्होंने बलौदाबाजार-सुहेला मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।


पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मेले में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है।


राज्य में अन्य हादसे :

छत्तीसगढ़ के धमतरी और बस्तर जिलों में भी सड़क हादसों ने कई जिंदगियां छीन लीं।


1. धमतरी: रविवार सुबह 2 अलग-अलग हादसों में 2 भाइयों समेत 3 लोगों की मौत।


2. बस्तर: शनिवार को ट्रक पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या 6 तक पहुंच गई।


तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे इन हादसों पर प्रशासन की चुप्पी चिंता का विषय है। क्या सड़क सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे?


अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें।


Published by gourav jha

No comments