Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अभाविप 57 वां प्रदेश अधिवेशन राजनांदगांव में बस्तर विभाग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं

यह भी पढ़ें -

शैलेष ध्रुव बने बस्तर विभाग संयोजक ।  गौरव भवानी को बस्तर जिला संयोजक ।  रोहित गुमास्ता बीजापुर जिला संयोजक ।  आयुष लौधा दंतेवाड़ा जिला संयो...

  • शैलेष ध्रुव बने बस्तर विभाग संयोजक। 
  • गौरव भवानी को बस्तर जिला संयोजक। 
  • रोहित गुमास्ता बीजापुर जिला संयोजक। 
  • आयुष लौधा दंतेवाड़ा जिला संयोजक। 
  • विकास कोड़े प्रांत जनजाति कार्य सह प्रमुख बने। 



राजनान्दगाँव : अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अनेकों मुख्यमंत्री विधायक, सांसद यहां तक की देश के राष्ट्रपति वैंकया नायडू जैसे व्यक्तित्व के धनी राजनेताओं को विद्यार्थी परिषद ने अपने मेहनत से सींचा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज देशभर में अनेक क्षेत्रों में अपना सेवा दे रहे हैं।  

पूरे बस्तर विभाग से लगभग 80 प्रतिनिधियों ने अभाविप 57 वें प्रदेश अधिवेशन में सम्मिलित हुए। 

  छत्तीसगढ़ के लघु दर्शन शोभायात्रा के माध्यम से पूरे राजनांदगांव शहर में दिखाया गया। प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा द्वारा साल भर के कार्यों का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

  

एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शैलेष ध्रुव ने बताया कि "अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास, सैद्धांतिक, कार्यपद्धति व सक्षम इकाई जैसे विषयों पर चर्चा की गई।" परिषद के आयाम, गतिविधि कार्यों, जनजाति कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र का अधिकार है कि "वह अपने व्यक्तित्व का विकास कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकार के सभी शैक्षणिक संसाधनों का उपभोग करें।" उन्होंने कहा कि "विद्यार्थी परिषद में नेताओं को नहीं महापुरुषों को आदर्श माना जाता है।" विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिसरों में विभिन्न मुद्दों पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर अपनी समस्याओं को उचित मंच अथवा स्थान तक पहुंचाते हैं। इस प्रकार के विषयों का व्याख्यान किया गया।

 

 57 वें प्रदेश अधिवेशन में इसके अतिरिक्त विकास कोड़े जी को प्रांत जनजाति कार्य सह प्रमुख,सुश्री कमला मौर्य को बस्तर विभाग छात्रा प्रमुख, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अश्विन पिल्ले, गजेंद्र बिसाई, करण बघेल,भूमिका मौर्य, प्रशांत लाठिया,विराज नक्का , निशा बघेल, प्रशांत गुरला,ललिता यादव,देवेंद्र पोडियम जी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

No comments