Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एटीएम में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -

बिलासपुर: एटीएम में पट्टी लगाकर ग्राहकों की मेहनत की कमाई उड़ाने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। एसीसीयू की टीम और सिविल ल...

बिलासपुर: एटीएम में पट्टी लगाकर ग्राहकों की मेहनत की कमाई उड़ाने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। एसीसीयू की टीम और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार और 30,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

मामला तब सामने आया जब मंगला बाबजी कॉलोनी निवासी आशीष पंकज कुमार ने पुलिस को सूचना दी। आशीष अपनी मां के खाते से 9,500 रुपये निकालने के लिए एटीएम पहुंचे थे, लेकिन रुपये मशीन से निकलने के बाद अंदर ही फंस गए। एटीएम के शटर बॉक्स पर लगी पट्टी देखकर आशीष को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी और बैंक के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध कार सवार युवक वहां पहुंचे और एटीएम से फंसे हुए रुपये निकालने लगे। मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में पता चला कि आरोपियों ने पुराना बस स्टैंड इमलीपारा, महाराणा प्रताप चौक और राजकिशोर नगर स्थित एटीएम में भी चोरी की थी। वे कार में घूमकर एटीएम में पट्टी लगाते थे और ग्राहकों के जाने के बाद फंसी हुई रकम निकाल लेते थे।


गिरफ्तार आरोपी:


1. निलेश चंद्रवंशी (31), निवासी 27 खोली विकास नगर, कुदुदंड।

2. विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी (38), निवासी मुर्रा भटठी रोड, हेमू नगर तोरवा।

3. महेन्द्र कुमार पटेल उर्फ रितेश (28), निवासी दयालपुर, जिला सारंगढ़।

4. योगेश पटेल (22), निवासी दयालपुर, थाना सलिहा, जिला सारंगढ़।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने रायगढ़ सहित अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने और कितनी जगहों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस की सतर्कता और एक जागरूक ग्राहक की सतर्कता से यह बड़ी सफलता हासिल हुई है।

No comments