नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दक्षिणी अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच दो दिन तक चली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे ...
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दक्षिणी अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच दो दिन तक चली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से एके-47 और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई में दंतेवाड़ा जिले के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए।
• मुठभेड़ की शुरुआत :
नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, और बस्तर जिलों से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और डीआरजी के जवानों ने शुक्रवार को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने घने जंगलों और नदी-नालों को पार करते हुए नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर किया।
शनिवार शाम नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी रही, और आखिरकार चार वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, घटनास्थल से मिले अत्याधुनिक हथियारों और नक्सलियों के वर्दीधारी शवों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सली उच्च श्रेणी के थे।
प्रधान आरक्षक सन्नू कारम ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा का फर्ज निभाया। उनके बलिदान को सलाम करते हुए अधिकारियों ने कहा कि उनका योगदान नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा याद रखा जाएगा।
सुरक्षाबलों का कहना है कि यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे ऑपरेशनों का हिस्सा है, और इससे क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
published by gourav jha
No comments