Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मटनार में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में भाजपा मंडल सदस्यगण हुए शामिल, फाइनल विजेता रही चित्रकोट

यह भी पढ़ें -

• ग्राम मटनार में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ,फाइनल मुकाबला ग्राम चित्रकोट और भैंसगांव के बीच खेला गया जिसमें ग्राम चित्रकोट की टीम वि...

ग्राम मटनार में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ,फाइनल मुकाबला ग्राम चित्रकोट और भैंसगांव के बीच खेला गया जिसमें ग्राम चित्रकोट की टीम विजेता रही :



जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम मटनार में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुआ। आज कबड्डी का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें ग्राम चित्रकोट और भैंसगांल के मध्य फाइनल खेला गया, जिसमें ग्राम चित्रकोट की टीम विजेता रही। उपविजेता भैंसगांव रहा। 

कबड्डी समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी लोहण्डीगुड़ा मंडल अध्यक्ष "मंगतू कश्यप" अन्य सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। और विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी देकर क्षेत्र के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। श्री मंगतू ने बताया कि खेल से युवाओ को जोड़ा जा सकता है क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति ज्यादा लगाव है, इसीलिए लगातार खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है, क्षेत्र के साथ-साथ जिला और राज्य स्तर में खेल सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है क्योंकि हमारी राज्य सरकार की योजना भी है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल के माध्यम से उनका भविष्य को आगे बढ़ाया जा सके,और सभी खिलाड़ियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी। 



इस दौरान मटनार सरपंच पति डोमूराम कश्यप, भरत कश्यप, तुलाराम सेठ्ठी, धनीराम बघेल, बुटूराम, मुन्नालाल सहित अन्य पार्टी सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments