जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा) :- बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण रैली, युवाओं को जागृत और हिंदुत्वनिष्ट बनाना है संकल्प, बस्तर सांसद महेश कश...
जगदलपुर(विमलेन्दु शेखर झा) :- बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण रैली, युवाओं को जागृत और हिंदुत्वनिष्ट बनाना है संकल्प, बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल।
विश्व हिंदू परिसद् के आयाम बजरंग दल ने आज जगदलपुर मे जिला स्तरीय शौर्य जागरण यात्रा निकाली, इसमें भारत के महान क्रांतिकारीयों के जीवन चरित्रों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करके सनातन के कार्य के लिए जागृत किया जा रहा है।
गौरतलब है की इस शौर्य यात्रा का नेतृत्व क्षेत्र के साधु संत भी कर रहे हैं इसके साथ ही गौहत्या, लव जिहाद, जमीन जिहाद, जनसंख्या असंतुलन जैसे अनेक मुद्दों को लेकर समाज मे जागृति पैदा की जा रही है।
सभी सनातनियों को एकता के सूत्र में बांधकर सामाजिक समरसता और धर्म जागरण का मंत्र दिया जा रहा है।
कार्यक्रम मे साधु संतो के आतिथ्य मे बड़ी संख्या में प्रदेश स्वंयसेवक के साथ विश्व हिंदू परिसद् बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण शामिल हुए।
No comments