रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी...
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को एक चरण में संपन्न होंगे और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनमें मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा।
चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता 20 जनवरी से लागू हो गई है। नई रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। आयोग ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं।
मुख्यमंत्री, डीजीपी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जिलों के कलेक्टर और एसपी की तैयारियों की समीक्षा की गई। आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और पारदर्शी हो।
नगरीय निकाय चुनाव का मतदान: 11 फरवरी
मतगणना: 15 फरवरी
पंचायत चुनाव के तीन चरण: 17, 20 और 23 फरवरी
चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अगले एक महीने तक प्रदेश में चुनावी हलचल तेज रहेगी। यह चुनाव लोकतंत्र को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
No comments