Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट विधायक ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :- लोहण्डीगुड़ा ब्लाक जनपद कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय चि...

जगदलपुर :- लोहण्डीगुड़ा ब्लाक जनपद कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय चित्रकोट विधायक विनायक गोयल एवं जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों और संबंधित लाभार्थियों की उपस्थिति रही। 




कार्यक्रम का उद्देश्य भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाना है, ताकि वे बेहतर जीवन यापन कर सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनायक गोयल ने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना से भूमिहीन मजदूरों को खेती से संबंधित विभिन्न लाभकारी सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना उन मजदूरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो अपनी आजीविका के लिए कृषि कार्य पर निर्भर हैं, लेकिन जिनके पास खुद का भूमि नहीं है! सरकार का उद्देश्य इन मजदूरों को बेहतर रोजगार और आय के अवसर उपलब्ध कराना है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने योजना के तहत लाभान्वित होने वाले परिवारों से संवाद किया और उन्हें योजनाओं के सही तरीके से लाभ लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप,जनपद सदस्य बसंत कश्यप,भरत कश्यप,नरसिंह ठाकुर, सावेंद्र सेठिया लच्छीन यादव,नरेश खापार्डे,अजय बघेल, SDM शंकर सिन्हा CEO धनेश्वर पांडे,तहसीलदार कैलाश पोयाम, नायब तहसीलदार  और स्थानीय किसानों बंधुओं उपस्थित रहे।

No comments