जगदलपुर :- भाजपा ने लोहण्डीगुड़ा मंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर लोहण्डीगुड़ा मंडल कार्यालय में आज मंगलवार को महत्वपूर्ण ...
- Advertisement -
जगदलपुर :- भाजपा ने लोहण्डीगुड़ा मंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर लोहण्डीगुड़ा मंडल कार्यालय में आज मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। जिसमें विषेश रूप से उपस्थित बस्तर सांसद महेश कश्यप व चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक परिवार का चुनाव हैं एक जुट होकर हमारे कार्यकर्ताओं को जीत दिलाने को कहा। और मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा बूथ स्तर का सामान्य कार्यकर्ता भी मजबूती के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय स्थापित करने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं एक संकल्प लेकर कार्य करेंगे। और पंच से लेकर सरपंच,जनपद पंचायत,जिला पंचायत में हमारी सरकार बनाकर परचम लहरायेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप,लक्ष्मीनिवास पांडे,तुलुराम कश्यप बसंत कश्यप,बोंजाराम मौर्य,सावेंद्र सेठिया,चंद्रभान कश्यप,भरत कश्यप,नरेश खापर्डे,तुलसी सिन्हा,लखिधर सेठिया,धनीराम सेठिया,धनीराम बघेल,ओम प्रकाश ठाकुर, कमलू करटाम,चंद्रशेखर ठाकुर, रंजीता जोशी,रूखमणी कश्यप,बुटकी कश्यप,सुदरू सेठिया,गोविंद कश्यप,महिश सेठिया,डोमूराम कश्यप,मोतीलाल कश्यप,अजय बघेल सहित जस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे
No comments