Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

निर्वाचन दायित्व को पूरी जिम्मेदारी एवं गम्भीरता से निर्वहन करें : कमिश्नर श्री डोमन सिंह

यह भी पढ़ें -

• कमिश्नर बस्तर ने ली स्थानीय नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तैयारी की समीक्षा बैठक : जगदलपुर : कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डो...

कमिश्नर बस्तर ने ली स्थानीय नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तैयारी की समीक्षा बैठक :

जगदलपुर : कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को प्रशासनिक कुशलता के साथ पूरी जवाबदेही और गम्भीरता से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली सहित शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, ट्रायसाइकिल की व्यवस्था करें। मतदान एवं मतगणना दलों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि मतदान दल एवं मतगणना दल दक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवा सकें। साथ ही सेक्टर ऑफिसरों का नियमित भ्रमण के जरिए क्षेत्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाएं। निर्वाचन दायित्व निर्वहन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने सहित अधीनस्थ अमले से भी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं। कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन  तैयारी की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए।

       कमिश्नर ने उक्त निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाओं को समयपूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन में लोगों की व्यापक सहभागिता के मद्देनजर इसे बेहतर ढंग से सम्पन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वित रूप से इस दायित्व को निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए आवश्यक बल उपलब्ध है और जिले में निरन्तर कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा सम्बन्धी प्लान की जानकारी से अवगत कराया।


      नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने जिले में स्थानीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में  मतदान केन्द्र, मतदाताओं की संख्या, नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों चुनावों में दिव्यांग, सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या की जानकारी ली। साथ ही जिले में सामान्य मतदान केंद्र और संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी, नाम निर्देशन रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर का प्रशिक्षण, मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम की तैयारी, सुरक्षा प्रबंधन, मतदान दलों का गठन पीठासीन अधिकारी-मतदान अधिकारी की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन, मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु मेडिकल किट, मतदान दलों के परिवहन के लिए वाहनों की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों के लिए जोनल अधिकारी-सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों में नियुक्त जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी के लिए वाहनों की उपलब्धता, मतदान सामग्रियों की उपलब्धता, मतपत्र मुद्रण की स्थिति, निर्वाचन के दौरान धारा 107, 116, 151 के तहत कार्यवाही, मतदान के पूर्व लायसेंसी शस्त्र का जमा कराया जाना, प्रतिबंधात्मक आदेश का जारी करना, मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए रवानगी की तिथि तय करना, मतदान दलों को मतदान केन्द्र पहुंचाने के लिए रूट चार्ट की व्यवस्था, वाहनों का अधिग्रहण, अतिसंवेदनशील क्षेत्र में मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, सामग्री वितरण की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में सुरक्षा हेतु पुलिस, ग्राम कोटवार की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की स्थापना एवं भौतिक सत्यापन, मतदान दलों को प्रशिक्षण की व्यवस्था का संज्ञान लिया। इसके अलावा मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा यथा बिजली-पानी एवं शौचालय तथा दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प, मोबाइल नेटवर्क की सुविधा, मतदान दलों के वापसी के लिए कार्ययोजना, निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग दल, ई.वी.एम प्रचार-प्रसार, कानून व्यवस्था सभा जुलूस-रैली की अनुमति, मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की जानकारी, मतगणना मतगणना कक्ष का निर्धारण,सुरक्षा व्यवस्था, मतपत्र गणना का प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता का पालन के संबंध में चर्चा किया। जिला स्तर पर तैयारियों की विस्तृत जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा के द्वारा दी गई।


मॉडल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा :


         बैठक उपरान्त कमिश्नर श्री सिंह, आईजी सुन्दरराज, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन ने धरमपुरा स्थित आदर्श कालेज स्थित स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा को  दिए।

No comments