Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

फिल्म ‘मानव मार्केट’ का चौथा गीत ‘तेरे नैना बावरे’ रिलीज़, जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी यह सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म

यह भी पढ़ें -

रायपुर :  भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का चौथा गाना...

रायपुर : भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का चौथा गाना ‘‘तेरे नैना बावरे‘‘ भी अब सभी ऑडियो प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रहा है। 


साथ ही पहला वीडियो साँग ‘‘कलयुग के भगवान‘‘ 25 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे सोनोटेक म्युज़िक कम्पनी के यूट्यूब चैनल में रिलीज़ होगा। ओम त्रिपाठी, बाली कुर्रे और नेहा शुक्ला की मुख्य भूमिकाओं वाली, फिल्म के लेखक-निर्देशक ग़ुलाम हैदर मंसूरी तथा निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल, निम्मी रोशन सवाने और ग़ुलाम हैदर मंसूरी हैं। 


फिल्म में कुल चार गीत हैं। जिनमें से तीन गीत, कलयुग के भगवान, जी लो ज़िंदगी और मंज़िलों को आज कर ले तू फतेह का ऑडियो, गाना डॉट कॉम और जियो सावन पर रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा फिल्म का चौथा गीत तेरे नैना बावरे भी अब सभी ऑडियो प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रहा है। 

फिल्म मानव मार्केट के ज़रिये, स्वास्थ्य सेवा के नाम पर हो रहे व्यापार को, जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है। फिल्म के पोस्टर का विमोचन, कुछ महीनों पहले रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी के द्वारा किया गया है। फिल्म के तीन गीतों के संगीतकार प्रदीप साटिया और अनुग्रह जाइडन तथा एक गीत तेरे नैना बावरे के संगीतकार सेराज अहमद हैं। गीतकार, ग़ुलाम हैदर मंसूरी, भरत द्विवेदी, राहुल मंत्रा और अनुग्रह जाइडन हैं तथा गीतों को आवाज़ दी है। मीरा त्रिपाठी, राहुल मंत्रा, इरफान जिंदरान और ज़ोहेब अहमद ने। बहुत जल्द फिल्म को सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा। 

जल्द ही फिल्म मानव मार्केट के सभी गीतों को सोनोटेक कैसेट कम्पनी के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।  फिल्म के अन्य कलाकारों में योगेश अग्रवाल, डॉ. अरूण मिश्र, विनायक अग्रवाल, सुमित्रा साहू, सुरेश गोंडाले, धर्मेंद्र अहिरवार, प्रिया शर्मा, देवेंद्र मोयल, डाली साहू, अनुप राय, हनी शर्मा, मनोज शर्मा, मुस्कान, शहाना परवीन, हर्षा सहारे, आरूशी पॉल, स्वपनिल गुजलवार, अंजली साहू, इंदुमती चौहान  हैं । गीतकार गु़लाम हैदर मंसूरी, भरत द्विवेदी और अनुग्रह जाइडन हैं। मुख्य सहायक निर्देशक सुहान ख़ां और शहाना परवीन, सहायक निर्देशक अमित चंद्रिकापुरे, रविंद्र जगबंधु, श्वेता ध्रुव और कुमकुम जैन, डी.ओ.पी राजकुमार बघेल और मो. फिरोज क़ुरैशी, एडीटर सतीश देवांगन, मेक-अप विलास राउत और राजेश सिहं, हेयर ड्रेसर रजिया परवीन, बी.जी.एम संजु नंदा, कोरियोग्राफर मनोजदीप, विलास राउत और सुहान ख़ां हैं।

No comments