Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

HAM अकादमी, जगदलपुर द्वारा "NEP-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार कौशल शिक्षा का महत्व" पर संगोष्ठी आयोजित

• हैम अकादमी इस सेमिनार जैसी पहलों के माध्यम से प्रगतिशील शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों तथा शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्ध...

हैम अकादमी इस सेमिनार जैसी पहलों के माध्यम से प्रगतिशील शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों तथा शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखती है 



जगदलपुर : HAM अकादमी, एक एडवांस डे-बोर्डिंग और आवासीय CBSE सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ने अपने ही अन्य  उपक्रम HAM रेजीडेंसी, जगदलपुर में *"NEP-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार कौशल शिक्षा का महत्व"* पर  ज्ञानवर्धक संगोष्ठी आयोजित की। प्रतिष्ठित "आदित्य विश्वविद्यालय" (NAAC A++ मान्यता प्राप्त) द्वारा प्रायोजित, इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से NEP-2020 के संदर्भ में कौशल-आधारित शिक्षा की समझ को बढ़ाना था।


संगोष्ठी की अध्यक्षता रोटेरियन श्री एच.एम. हनीफ बारवटिया जी ने की, जो एक प्रतिष्ठित उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और HAM ग्रुप ऑफ़ ऑर्गनाइज़ेशन के अध्यक्ष हैं। उद्घाटन भाषण हैम ग्रुप के निर्देशक रोटेरियन श्री साहिल बारवटिया जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। 

आदित्य विश्वविद्यालय के  डीन माननीय श्री (डॉ.) राम कृष्ण ए. द्वारा मुख्य वक्ता रहे। डॉ. राम कृष्ण जी ने शिक्षा में कौशल विकास की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डाला, जैसा कि NEP-2020 में जोर दिया गया है, और उपस्थित लोगों के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। इसके बाद हुए संवादात्मक सत्र में प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिसमें अतिथि वक्ता द्वारा सार्थक चर्चा और शंका समाधान किया गया।


सेमिनार की शुरुआत हैम अकादमी के प्राचार्य श्री एस.एन. जोशी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों और आमंत्रितों का गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ हुई। कार्यक्रम में बस्तर संभाग से बड़ी संख्या में स्कूल के सम्माननीय प्राचार्यों एवं  संयोजकों ने भाग लिया, जिससे यह एक शानदार सफलता बन गई।

No comments