Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रेलवे ने दी राहत और सूचना: कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें 31 जनवरी से, कुछ ट्रेनों पर असर

यह भी पढ़ें -

रायपुर: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज महाकुंभ मेले के मद्देनजर दुर्ग और कटनी के बीच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा...

रायपुर: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज महाकुंभ मेले के मद्देनजर दुर्ग और कटनी के बीच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द और नियंत्रित कर चलाने का फैसला भी लिया गया है।


31 जनवरी से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें:

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग और कटनी के बीच दो जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 31 जनवरी, 5 फरवरी, 14 फरवरी और 28 फरवरी को संचालित होंगी।

कुंभ स्पेशल ट्रेन का समय सारणी:

ट्रेन नंबर 08762 (कटनी-दुर्ग):

कटनी से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उसलापुर, रायपुर होते हुए रात 12:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08793 (दुर्ग-कटनी):

दुर्ग से 3:30 बजे रवाना होकर रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया होते हुए 12:15 बजे कटनी पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में 22 कोच (चार सामान्य, 14 स्लीपर, एक एसी-2, एक एसी-3, और दो एसएलआर) होंगे।


18 और 22 जनवरी को 10 ट्रेनें रद्द:

रेलवे ने 18 और 22 जनवरी को गोंदिया-गंगाझरी खंड में गर्डर डी लांचिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके चलते इन तारीखों पर 10 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी।

रद्द ट्रेनों की सूची:

• दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर     (ट्रेन नंबर 68741/68742)

• गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैसेंजर   (ट्रेन नंबर 68743/68744)

• डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू।   (ट्रेन नंबर 68711/68712)

• इतवारी-बालाघाट पैसेंजर।  (ट्रेन नंबर 68714/68715)


नियंत्रित समय से चलेंगी ये ट्रेनें:

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस और टाटानगर एक्सप्रेस को निर्धारित समय से 15-90 मिनट तक नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करें। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

No comments