जगदलपुर : रेल्वे कॉलोनी स्कूल जगदलपुर मे गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्रीलाल वर्मा के...
जगदलपुर : रेल्वे कॉलोनी स्कूल जगदलपुर मे गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्रीलाल वर्मा के कर कमलों से वीर शहीदों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गईं तत्पश्चात् ध्वजा रोहण किया गया। प्राचार्य एवं शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ देश भक्ति के और लोक नृत्यों का खूबसूरत प्रदर्शन किया गया।
इनकी रही प्रस्तुति-सरस्वती वंदना माहेश्वरी, फूलमती, संस्कृत मे सरस्वती वंदना सुनीता,नीता ,गीत-गीतांजलि, सदबतीभूमिका स्नेहा रितिका रानी, एकल नृत्य - टिम्मी नाग सिमरन दीपिका एवं सामूहिक नृत्य-रानी एवं साथी सुशीला एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात् बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं अंत में उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीलाल वर्मा, व्याख्याता श्रीमती पूर्णिमा सरोज, जे.एम.गोल्ला , विनती दास,सीमा राय,तेजपाल सिंह, कांति देवांगन,ललिता यादव एवम् समस्त विद्यालय परिवार विद्यार्थी एवं पालक गण उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन पूर्णिमा सरोज एवं कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस प्रकार विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक, गरिमामय एवं सोत्साह संपन्न हुआ।
No comments