छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक बड़े नक्सली हमले को विफल कर दिया। बीजापुर में एक दिन पहले हुए नक्सली हमले के बाद नक...
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक बड़े नक्सली हमले को विफल कर दिया। बीजापुर में एक दिन पहले हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों ने सुकमा में भी बड़ा हमला करने की साजिश रची थी। जानकारी के अनुसार, कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बेलपोच्चा के पास भारी मात्रा में विस्फोटक (आईईडी) बरामद किया गया है।
सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए करीब 10 किलो वजनी आईईडी को समय रहते ढूंढ निकाला। इस विस्फोटक को जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क पर लगाया गया था। जवानों की सूझबूझ और सतर्कता के चलते इस बड़ी घटना को टाल दिया गया।
बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों ने बड़ा हमला कर 8 जवानों और एक ड्राइवर की जान ले ली थी। इसके बाद सुरक्षाबल पूरी तरह अलर्ट पर हैं और हर कदम सावधानीपूर्वक उठा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, ताकि नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।
यह सफलता सुरक्षाबलों के अदम्य साहस और सतर्कता का परिणाम है। इससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा है।
No comments