Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

महाकुंभ में भगदड़ से मचा कोहराम, 17 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

यह भी पढ़ें -

प्रयागराज: श्रद्धा और आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। संगम घाट पर अचानक मची भगदड़ में 17 श्रद्धा...

प्रयागराज: श्रद्धा और आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। संगम घाट पर अचानक मची भगदड़ में 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन के अनुसार, हादसा अफवाहों और भीड़ के दबाव के कारण हुआ। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन हादसे के बाद से कुंभ नगरी में मातम पसरा हुआ है।


कैसे हुआ हादसा?

मंगलवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान के लिए उमड़े थे। रात करीब दो बजे संगम तट पर अचानक भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। कुछ ही मिनटों में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अखाड़ों के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग टूटने के कारण भगदड़ हुई। कई लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने और भीड़ को नियंत्रित रखने की अपील की है

मृतकों में MP, UP के श्रद्धालु शामिल:

इस हादसे में कई परिवार उजड़ गए।

  • मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुम लोधी (45 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी दीपा लोधी (19 वर्ष) घायल हैं।
  • उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की तीन महिलाओं और एक बच्ची की जान चली गई
  • मऊ जिले की प्रभावती राजभर (55 वर्ष) और उत्तराखंड के किच्छा की गुड्डी देवी की भी मौत हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ से घटना की पूरी जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की

घायलों का इलाज जारी, प्रशासन अलर्ट:

घायलों को प्रयागराज के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक बड़ी टीम इलाज में जुटी है। एंबुलेंस लगातार मरीजों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।


कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने अखाड़ों से अमृत स्नान न करने की अपील की, जिस पर अखाड़ा परिषद ने सहमति दे दी है। महंत रवींद्र पुरी ने प्रशासन को सहयोग देने की बात कही

शांति बनाए रखने की अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ श्रद्धा का महापर्व है, इसे अव्यवस्थित न करें। प्रशासन जो निर्देश दे, उसका पालन करें।"

प्रयागराज में अभी भी भारी भीड़ है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अनहोनी न हो।

No comments