• दिव्यांग आकर आवासीय विद्यालय व बस स्टेण्ड सुकमा मे जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया : सुकमा जिले के प्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदेश क...
• दिव्यांग आकर आवासीय विद्यालय व बस स्टेण्ड सुकमा मे जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया :
सुकमा जिले के प्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण सिंह भदौरिया के जन्मोत्सव सुकमा शहर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं अरुण सिँह भदौरिया के प्रेम नगर सुकमा के निवास पर सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी व्यापारी नागरिकों के द्वारा अरुण सिँह भदौरिया की जन्मदिन की बधाई सन्देश देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा सुकमा जिले के समर्थको के द्वारा उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना किया गया एवं अनेक कार्यक्रम सुकमा जिले मेnआयोजित किए गए जिसमे अरुण सिँह भदौरिया एवं समर्थको के द्वारा दोपहर मे सुकमा जिले के आकर दिव्यांग आवासीय विद्यालय कुम्हार रास पहुंच कर छोटे छोटे दिव्यांग छात्र छात्रों शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारी एवं समर्थको के साथ केक काटकर जन्मदिन को मनाया गया इसी क्रम मे अरुण सिँह भदौरिया के निवास मे महिलाओ के द्वारा बाजे गाजे के साथ सुंदर काण्ड का पाठ भी किया गया
अरुण सिंह भदौरिया के समर्थकों की अगवाई में सुकमा शहर के हृदय स्थल बस स्टैंड चौक स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने संध्या के समय मे जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं जन्मदिन के कार्यक्रम मे अरुण सिँह भदौरिया पहुँच कर सभी का आशीर्वाद लिया एवं समर्थकों के द्वारा जन्मदिन मनाया जाने के कार्यक्रम में अरुण सिंह भदौरिया के कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर समर्थकों के द्वारा भव्य आतिशबाजी किया गया और साथ ही पुष्प मालाओं का वरण कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया समर्थकों ने पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण सिंह भदौरिया की दीर्घायु होने की कामना की जन्मोत्सव को स्मरणीय बनाने के लिए समर्थकों की अगवाई में पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण सिंह भदौरिया की उपस्थिति में उनके कर कमलो से आकर्षक केक को कटवाया गया इस दौरान बस स्टैंड चौक मे स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के सामने वातावरण में जन्मदिन की बधाई संदेश गुंजायमान होता रहा जन्मोत्सव से आनंदित पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरुण सिंह भदौरिया ने समर्थको व सुकमा शहर के नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं सुकमा शहर क्षेत्र की सुख शांति एवं प्रगति की कामना की जन्मदिन के कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अरुण सिंह भदोरिया के समर्थक प्रमुख रूप से उपस्थित हुए
No comments