Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

फिल्म 'मानव मार्केट' का पहला गाना 'कलयुग के भगवान' रिलीज़, आम आदमी की परेशानियों की कहानी

यह भी पढ़ें -

रायपुर :  भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का पहला वीडि...

रायपुर : भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का पहला वीडियो साँग "कलयुग के भगवान" 25 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे सोनोटेक म्युज़िक कम्पनी के यूट्यूब चैनल में रिलीज़ हो चुका है। जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा। गाना "कलयुग के भगवान‘‘ में पूरी एक स्टोरी चल रही है कि कैसे आम इंसान को अस्पतालों में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आम आदमी की बात रखता  है गीत कलयुग के भगवान ...!




ओम त्रिपाठी, बाली कुर्रे और नेहा शुक्ला की मुख्य भूमिकाओं वाली, फिल्म के लेखक-निर्देशक ग़ुलाम हैदर मंसूरी तथा निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल, निम्मी रोशन सवाने और ग़ुलाम हैदर मंसूरी हैं। फिल्म मानव मार्केट के ज़रिये, स्वास्थ्य सेवा के नाम पर हो रहे व्यापार को, जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है। फिल्म के पोस्टर का विमोचन, कुछ महीनों पहले रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी के द्वारा किया गया है। 



गीत "कलयुग के भगवान" के संगीतकार प्रदीप साटिया और अनुग्रह जाइडन हैं। गीतकार, भरत द्विवेदी, गायक - मयंक शुक्ला हैं। बहुत जल्द फिल्म को सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा। जल्द ही फिल्म मानव मार्केट के सभी गीतों को सोनोटेक कैसेट कम्पनी के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।

No comments