छत्तीसगढ़: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कांग्रेस नेता...
छत्तीसगढ़: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के दो भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर को रायपुर से गिरफ्तार किया और उसकी गाड़ी भी जब्त की है। रितेश ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदल दी थी।
हत्या को नक्सली वारदात दिखाने की कोशिश:
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पत्रकार मुकेश की हत्या नक्सली घटना दिखाने के लिए की गई थी। हत्यारों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी या धारदार हथियार से वार किया, ताकि यह प्रतीत हो कि नक्सलियों ने हमला किया है। हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में डालकर ऊपर से कांक्रीट की ढलाई कर दी गई थी।
मामले में पुलिस की तेजी:
सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम हैदराबाद रवाना हो गई है। वहीं, इस मामले में शामिल एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के असल कारणों की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
बीजापुर बंद और प्रदर्शन:
इस निर्मम हत्याकांड के विरोध में बीजापुर जिला मुख्यालय पूरी तरह बंद रहा। जिलेभर के पत्रकारों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
न्याय की मांग :
इस घटना ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे संभाग के पत्रकार एकजुट होकर इस हत्याकांड के आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी मामले में तेजी से कार्रवाई कर रहा है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में खड़ा किया जा सके।
छत्तीसगढ़ की यह घटना पत्रकारिता के प्रति बढ़ते खतरों की ओर इशारा करती है और सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग करती है।
No comments