Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

गमगीन माहौल में बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि, सीएम साय ने कहा- "बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा"

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए आठ जवानों और एक चालक को दंतेवाड़ा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि ...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए आठ जवानों और एक चालक को दंतेवाड़ा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गमगीन माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा समेत कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।


शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए उपस्थित जनसमूह ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों से आसमान गुंजा दिया। इस हृदयविदारक पल में शहीदों के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। परिजनों को सांत्वना देने के लिए महिला सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे थे।

मुख्यमंत्री साय ने शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा, "जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सली अपनी हताशा में कायरतापूर्ण हरकतें कर रहे हैं, लेकिन हम राज्य में शांति स्थापित करने और इन चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर आईईडी से हमला किया था। इस भीषण विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स इकाइयों के चार-चार जवानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह हमला पिछले दो वर्षों में सुरक्षाबलों पर हुआ सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने इसे नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत करार देते हुए कहा कि शहीद जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए सरकार और सुरक्षाबल शांति और विकास के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे।

राज्यभर में इस घटना के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। शहीद जवानों और चालक को उनके पैतृक स्थानों पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


No comments