रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों के विरोध...
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों के विरोध और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, मितान विहार के एक मकान में लंबे समय से प्रार्थना सभाओं की आड़ में धर्म परिवर्तन किए जाने की सूचना मिली थी। इस खबर पर हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।हंगामे की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया। सिटी एएसपी और सीएसपी के नेतृत्व में स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस ने मकान के भीतर मौजूद सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में पांच पुरुषों के साथ कई महिलाएं, युवतियां और एक नाबालिग भी शामिल पाए गए। प्रारंभिक जांच के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।घटना को लेकर इलाके में चर्चा तेज हो गई है, और स्थानीय समाज में इस घटना के प्रति रोष देखा जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटा रही है।
इस विवाद ने धर्मांतरण के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments